हमर छत्तीसगढ़
रायपुर महापौर का कार्यकाल समाप्त, कलेक्टर ने संभाला प्रशासक का प्रभार
रायपुर । कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने सोमवार को नगर पालिक निगम रायपुर में प्रशासक के तौर पर पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बता दें कि रायपुर नगर निगम की निर्वाचित परिषद का कार्यकाल 5 जनवरी को समाप्त हो गया है। राज्य सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार निर्वाचित परिषद का कार्यकाल समाप्त होते ही वहां प्रशासक पदभार ग्रहण कर लेंगे। इसी के तहत कलेक्टर ने आज निगम के प्रशासक के रुप में पदभार ग्रहण किया।