हमर छत्तीसगढ़
रायपुर : एयरपोर्ट पर फिर सामने आई ट्रैवल कर्मचारियों की गुंडागर्दी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट) से एक बार फिर ट्रैवल कंपनियों के कर्मचारियों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. जहां सोमवार को दो अलग-अलग ट्रैवल कंपनियों के कर्मचारी सवारी के लिए आपस में भीड़ गए. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ट्रैवल कंपनियों कर्मचारियों की इन हरकतों की वजह से रायपुर एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सोमवार को हुई घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे टैक्सी कंपनियों के ड्राइवर और कर्मचारी एक दूसरे पर उनके कस्टमर को छीनने का आरोप लगाकर विवाद कर रहे है. सिर्फ यही नहीं कभी-कभी ये यात्रियों से भी भीड़ जाते है. इस तरह की बदतमीजी रायपुर एयरपोर्ट पर आए दिन हो रही है.