रायपुर : फिर लगेगा भारत के बेहतरीन बोर्डिंग स्कूलों का मेला, पालकों को
रायपुर। बच्चों के लिए समग्र शिक्षा का महत्व काफी बढ़ रहा है. डे स्कूल और बोर्डिंग स्कूल के बीच चयन करना माता-पिता के लिए हमेशा बहुत कठिन होता है. इसके अलावा सही जानकारी की कमी और समय की कमी के कारण, माता-पिता के लिए एक दिन के स्कूल की तुलना में बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने के फायदों का मूल्यांकन करना अधिक कठिन होता है. अब, अपने बच्चे के लिए भारत के बेहतरीन बोर्डिंग स्कूलों की खोज करना कोई दूर का सपना नहीं है.
हर साल की तरह बेहतरीन स्कूलों पर भारत का सबसे बड़ा शो ‘प्रीमियर स्कूल प्रदर्शनी’ एक बार फिर रायपुर आ रही है, जिसमें 25+ भारत के विरासत बोर्डिंग स्कूल और न्यू-एज इंटरनेशनल स्कूल एक मंच पर साथ होंगे, ताकि माता-पिता को अपने बच्चों के लिए सही स्कूल चुनने में मदद सके.
यह 2 दिवसीय कार्यक्रम एशिया के अग्रणी शिक्षा मेला आयोजक AFAIRS एग्जीबिशन एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसका आयोजन रायपुर स्थित सयाजी होटल में 18-19 नवंबर को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक होगा. यह प्रदर्शनी माता-पिता के लिए अपने बच्चों को भारत के बेहतरीन बोर्डिंग स्कूलों में से एक में बहुसांस्कृतिक विविध माहौल प्रदान करने, समग्र शिक्षा, वैश्विक प्रदर्शन और सफल जीवन के लिए बेहतरीन सलाह सुनिश्चित करने का अवसर प्रदान करती है.