गोड्डा मंडलकारा में की गई छापेमारी
गोड्डा, झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश पर आज मंडल कारा में छापेमारी की गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक रविदास, भूमि सुधार उप समाहर्ता रितेश जयसवाल, जिला योजना पदाधिकारी फैजान सरवर, जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) जेपीएन चौधरी ,नगर प्रशासक आशीष कुमार, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक गौरव कुमार,नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने संयुक्त रूप से मंडल कारा में छापेमारी की। छापामारी के क्रम में पुरुष और महिला वार्डों की तलाशी ली गई। हालांकि इस दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है।
सूत्रों ने बताया कि जेल में साफ-सफाई और भी बेहतर रखने का निर्देश अधिकारियों को दिए गए।जेल से संबंधित रजिस्टर की जांच की गई।छापेमारी के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव ने मंडल कारा की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेकर जेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान मंडल कारा में विशेष तौर पर जगह-जगह लगाए गए सीसीटीवी की जांच की गई। कारा प्रबंधन को संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया। मंडल कारा में आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच करने का निर्देश दिया गया है।