सियासी गलियारा

राहुल 30 को भिंड में तो 2 मई को मुरैना में प्रियंका का रोड शो

भोपाल। आदिवासी बहुल क्षेत्र महाकोशल के बाद अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ग्वालियर-चंबल अंचल में आएंगे। वे अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित भिंड लोकसभा क्षेत्र में 30 अप्रैल को सभा को संबोधित करेंगे। वहीं, पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना में सभा करेंगी। इन दोनों सीटों समेत मप्र में नौ लोकसभा सीटों के लिए सात मई को मतदान होगा।
कांग्रेस ने इस बार ग्वालियर-चंबल अंचल की चार सीटों पर ऐसे चेहरों को मैदान में उतारा है, जो पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी में अनुसूचित जाति वर्ग के बड़े चेहरे भांडेर से विधायक फूल सिंह बरैया को उम्मीदवार बनाया है तो मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार पर दांव लगाया है। सिकरवार के बड़े भाई सतीश सिकरवार ग्वालियर पूर्व से विधायक हैं और भाभी शोभा सिकरवार हैं।
सत्यपाल स्वयं 2013 में भाजपा से सुमावली क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। ग्वालियर से पूर्व विधायक प्रवीण पाठक और गुना से राव यादवेंद्र सिंह यादव को मैदान में उतारा गया है। पार्टी का प्रयास है कि भिंड और मुरैना में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की सभा कराकर पूरे अंचल में संदेश दिया जाए।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समय भी राहुल गांधी मुरैना, भिंड और ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से गुजरे थे। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता कुणाल चौधरी का कहना है कि चौथे चरण के चुनाव में शामिल मालवांचल की आठ सीटों में से एक-दो पर पार्टी के बड़े नेताओं की सभा होगी। खरगोन, उज्जैन और धार में राहुल की सभा प्रस्तावित की गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button