भारतसियासी गलियारा

राहुल गांधी का दावा, जिस दिन जातीय जनगणना होगी, उसी दिन देश का चेहरा बदल जाएगा

गोड्डा। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने झारखंड के गोड्डा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। चुनावी रैली में राहुल गांधी ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर मोदी सरकार और भाजपा को आड़े हाथों लिया। राहुल गांधी ने कहा कि जिस दिन जातीय जनगणना होगी, उसी दिन देश का चेहरा बदल जाएगा। उन्होंने दावा किया कि इससे दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों को अपनी असली ताकत का पता चलेगा और इसके बाद एक नई राजनीति का दौर शुरु होगा। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा भले ही जातीय जनगणना की मांग को नकार रही हो, लेकिन कांग्रेस पार्टी लोकसभा में इसका प्रस्ताव पारित कराएगी। उन्होंने कहा कि जनगणना से साफ होगा कि दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों की सही संख्या क्या है, जिसके बाद आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा को झारखंड से लेकर दिल्ली तक तोड़ दिया जाएगा। इस दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि झारखंड में भाजपा ने पिछड़ों के आरक्षण को 27 से घटाकर 14 प्रतिशत किया है। उन्होंने वादा किया कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है, तब एसटी का आरक्षण 26 से बढ़ाकर 28 प्रतिशत, एससी का आरक्षण 10 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत और पिछड़ों का आरक्षण 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया जाएगा। राहुल गांधी ने झारखंड और महाराष्ट्र में हो रहे चुनावों को केवल राजनीतिक लड़ाई नहीं, बल्कि विचारधारा की लड़ाई भी करार दिया। उन्होंने कहा कि एक ओर भाजपा और संघ अंबेडकर और गांधी जी के संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस और इंडिया गठबंधन इस बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधकर राहुल गांधी ने कहा, पीएम मोदी कहते हैं कि मैं लाल किताब दिखा रहा हूं और उसके पन्ने खाली हैं। यह इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि मोदी जी ने इस किताब को पढ़ा नहीं है। अगर वे इस किताब को पढ़ते, तब देश में नफरत और हिंसा फैलाने का काम नहीं करते। राहुल गांधी ने देश की शीर्ष ब्यूरोक्रेसी में आदिवासियों और पिछड़ों की भागीदारी की कमी पर भी सवाल उठाए। राहुल गांधी ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस सरकार बनने के बाद महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे, धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को 3200 रुपये तक बढ़ाया जाएगा और गरीबों के लिए 15 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा योजना लागू होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button