सियासी गलियारा
राहुल गांधी बोले- राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह ‘राजनीतिक’
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं। उन्होंने कहा- राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह को ‘राजनीतिक नरेंद्र मोदी समारोह’ करार दिया. राहुल ने कहा कि आरएसएस और भाजपा ने 22 जनवरी के समारोह को पूरी तरह से राजनीतिक नरेंद्र मोदी समारोह बना दिया है। मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ”आरएसएस और बीजेपी ने 22 जनवरी के समारोह को पूरी तरह से राजनीतिक नरेंद्र मोदी समारोह बना दिया है. यह आरएसएस-बीजेपी का कार्यक्रम है और मुझे लगता है कि इसीलिए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह इस समारोह में नहीं जाएंगे. हम सभी धर्मों, सभी प्रथाओं के लिए खुले हैं।”