वायनाड में हाथियों के हमले में मारे गए लोगों के परिवार से मिले राहुल गांधी
अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बीच में ही छोड़कर राहुल गांधी केरल के अपने संसदी क्षेत्र वायनाड में हाथियों के हमले में मारे गए व्यक्ति के परिवार से मिलने पहुंचे.
वीपी पॉल उनके टूरिस्ट गाइड थे और शुक्रवार को कुरुवा द्वीप पर जंगली हाथियों के हमले में उनकी मौत हो गई थी.
पॉल पर हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया था. परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में ठीक से इलाज न मिलने के कारण उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
इसकी वजह से जिला मुख्यालय कालपेट्टा से 30 किलोमीटर दूर पुलपेल्ली में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गया.
इस घटना को लेकर प्रमुख दलों, कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ़), सीपीएम नीत लेफ़्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) और भारतीय जनता पार्टी ने पूरे दिन के बंद का आह्वान किया था. इन राजनीतिक दलों की मांग है कि हाथियों के उत्पात और इंसानों को मारने की घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए.
बीते 10 फ़रवरी को कर्नाटक के पास रेडियो कॉलर पहनाए गए एक हाथी ने एक व्यक्ति अजीश को मार डाला था.
केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा पर घने जंगलों में हाथी और अन्य जंगली जानवर मुक्त रूप से घूमते हैं.
30 जनवरी को एक आदिवासी व्यक्ति लक्ष्मनन थोटपेट्टी में मारा गया था.
राहुल ने स्थानीय अधिकारियों के साथ मुलाक़ात की और बाद में पत्रकारों से कहा, “मेडिकल कॉलेज एक गंभीर मुद्दा है. मैंने प्रशासन से आज कहा है कि में समझ नहीं पाता कि यहां एक मेडिकल कॉलेज बनाने में इतना समय क्यों लग रहा है. यह बहुत कठिन नहीं है. यह दुखद है कि लोग अपनी जिंदगी गंवाते हैं और घायल होते हैं लेकिन यहां ठीक से एक मेडिकल कॉलेज भी नहीं है.”
“मैंने मुख्यमंत्री को लिखा और उनसे अपील की है कि इस मामले को देखें, यह मजाक बन गया है.”
उन्होंने मांग की कि मारे गए लोगों के परिवारों को तुरंत मुआवजा मिलना चाहिए.
राहुल ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.