राहुल और राजनाथ आज आएंगे छत्तीसगढ़..चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा। ऐसें में जनता को साधने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं का बस्तर दौरा हो रहा है। दोनों ही दलों के दिग्गज नेता चुनावी सभा कर बस्तर के आदिवासियों को साधने में लगे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी की सभा के बाद अब 13 अप्रैल आज बस्तर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी सभा हो रही है। वो जगदलपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बरपुर रोड गीदम में चुनावी सभा के माध्यम से हुंकार भरेंगे। इसके साथ ही वो बालोद के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सिंह की चुनावी सभा जगदलपुर में दोपहर 1.15 बजे व बालोद में दोपहर 3.15 बजे होगी। वे 4.30 बजे दिल्ली रवाना होंगे। कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने राहुल गांधी जगदलपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं भाजपा का वोट बैंक बढ़ाने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह दंतेवाड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
ये है राहुल गांधी के कार्यक्रम का शेड्यूल
दोपहार 12:30 बजे विशेष विमान से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
वहां से हेलीकाप्टर से बस्तर जायेंगे ।
दोपहर 1 बजे से 2 बजे जनसभा लेंगे।
दोपहर 2 बजे सभास्थल से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
दोपहर 2:30 बजे विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।