रघुवर दास ओडिशा और नल्लू त्रिपुरा के नए राज्यपाल, राष्ट्रपति भवन से आदेश जारी
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।वहीं इंद्र सेना रेड्डी नल्लू को त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया है।राष्ट्रपति भवन ने बुधवार (18 अक्टूबर) को बयान जारी कर ये जानकारी दी।
बयान में आगे कहा गया कि ये नियुक्ति उस तारीख से प्रभावी होंगी जब दास और नल्लू अपने-अपने कार्यभार संभालेंगे।रघुवर दास फिलहाल बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वो 2014 से 2019 तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे हैं। वहीं इंद्र सेना रेड्डी नल्लू ( Indra Sena Reddy Nallu) तेलंगाना से बीजेपी के नेता और राष्ट्रीय महासचिव हैं।
बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव है।इस समय राज्य में केसीआर के नेतृत्व में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की सरकार है। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।इसी दिन मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में भी मतों की गिनती होगी।