भारतस्वास्थ्य

जेपी और हमीदिया अस्पताल में लागू होगा क्यू मैनेजमेंट सिस्टम

भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की बढ़ती गर्मी अब लोगों को परेशान करने लगी है। ऐसे में अप्रैल के महीने में ही लू भी चलने लगी है और गर्मी के चलते अस्पतालों में भी लोगों की भीड़ बढऩे लगी है। इसकी वजह से अस्पताल मैनेजमेंट को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में भोपाल के जेपी अस्पताल में क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जा रहा है।
चिलचिलाती गर्मी में अस्पताल काउंटर में लगती मरीज और परिजनों की भीड़ को कम करने के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसके चलते जेपी अस्पताल और हमीदिया अस्पताल में क्यू मैनेजमेंट सिस्टम शुरू किया गया है। जेपी अस्पताल के सिविल सर्जन राकेश श्रीवास्तव ने बताया की क्यू मैनेजमेंट सिस्टम के चलते अस्पताल काउंटर्स पर लगने वाली मरीजों की भीड़ को मैनेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, इसकी मैनेजमेंट सिस्टम में मरीजों के परिजनों को एक टोकन नंबर उपलब्ध कराया जाएगा। और उस टोकन नंबर को लेने के बाद मरीज अपने जगह पर जाकर बैठ जाएंगे। अस्पताल प्रबंधन द्वारा जब उस टोकन नंबर को बुलाया जाएगा तब वह काउंटर के सामने आकर खड़े हो जाए और अपनी जरूरत की दवाई समेत सामग्री खरीद सकते हैं। इस सिस्टम की मदद से अस्पताल काउंटर में लगने वाली मरीज के परिजनों की भीड़ पर काबू किया जाएगा और इस बढ़ती गर्मी में लोगों को परेशान होने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button