खेल जगत
पीवी सिंधु ने डेनमार्क की खिलाड़ी को दी एकतरफा मात
नई दिल्ली । भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का आगामी पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले शानदार फॉर्म देखने को मिल रहा है। मलेशिया मास्टर्स के सिंगल इवेंट के फाइनल तक का सफर तय करने वाली सिंधु ने सिंगापुर ओपन 2024 की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की है। सिंधु का पहले राउंड में मुकाबला डेनमार्क की खिलाड़ी होजमार्क जार्सफेल्ट से हुआ जिनको उन्होंने 2 सीधे सेटों में मात देने के साथ इस मैच को एकतरफा तरीके से अपने नाम किया। सिंधु ने जहां जीत हासिल की तो वहीं लक्ष्य सेन को अपने मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा जिसमें उन्हें एक्लेसेन के खिलाफ तीन सेटों तक चले मुकाबले में 2-1 से मात मिली।