हमर छत्तीसगढ़

पंजाब केसरी भवन की मनमानी… पार्षद तक पहुंची पूरी कहानी… पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन… प्रबंधन को रेनू जयंत साहू की चेतावनी…

रायपुर l कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कहे या फिर कानून को अपनी जेब में रखने का धौस देने वाले इवेंट संचालक या फिर डीजे वाले को बड़ा समझे l मामला तब गंभीर हो गया जब वार्ड के लोग एकजुट होकर पंजाब केसरी भवन में देर रात तक झनकने वाले डीजे साउंड से परेशान लोगो ने निजात पाने के लिए पार्षद का दरवाजा खटखटाया है l

आसपास स्कूल और कॉलेज :-
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पार्षद रेणु जयंत साहू ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 51 जोरा तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंजाब केसरी भवन आता है l भवन के आसपास बस्ती तथा कॉलोनी है जहां स्कूल और कॉलेज में अध्ययन करने वाले बच्चे रहते हैं l उक्त भवन विवाह वह अन्य समारोह के लिए किराए पर दिया जात…
पंजाब केसरी भवन की मनमानी… पार्षद तक पहुंची पूरी कहानी… पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन… प्रबंधन को रेनू जयंत साहू की चेतावनी…

रायपुर l कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कहे या फिर कानून को अपनी जेब में रखने का धौस देने वाले इवेंट संचालक या फिर डीजे वाले को बड़ा समझे l मामला तब गंभीर हो गया जब वार्ड के लोग एकजुट होकर पंजाब केसरी भवन में देर रात तक झनकने वाले डीजे साउंड से परेशान लोगो ने निजात पाने के लिए पार्षद का दरवाजा खटखटाया है l

आसपास स्कूल और कॉलेज :-
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पार्षद रेणु जयंत साहू ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 51 जोरा तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंजाब केसरी भवन आता है l भवन के आसपास बस्ती तथा कॉलोनी है जहां स्कूल और कॉलेज में अध्ययन करने वाले बच्चे रहते हैं l उक्त भवन विवाह वह अन्य समारोह के लिए किराए पर दिया जाता है तथा यहां हमेशा देर रात तक डीजे साउंड का उपयोग किया जाता है l इसके ध्वनि प्रदूषण से काफी लोग विचलित हो जाते हैं l विशेषकर पढ़ने वाले बच्चों एवं बीमार तथा वृद्ध लोगों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है l

आदेशों की अवहेलना :-
स्थानीय निवासियों द्वारा उक्त भवन के प्रबंधन समिति के अधिकारी को धीमी आवाज के उपयोग करने का निवेदन किया गया किंतु उनके द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है पंजाब केसरी भवन के प्रबंधकों द्वारा उच्च न्यायालय द्वारा दी गई गाइडलाइन का स्पष्ट उल्लंघन किया जा रहा है l स्थानीय निवासियों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही है l

पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन:-
वही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रेनू जयंत साहू ने कहा कि प्रबंधन समिति द्वारा इस पर रोक नहीं लगाई गई तो प्रबंधन समिति के घर के सामने डीजे बजाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा l जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पंजाब केसरी प्रबंधन समिति की होगी l वहीं इस मामले वाले को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा गया है l

Show More

Related Articles

Back to top button