सियासी गलियारा

छत्तीसगढ़ दौर पर रहेंगे पंजाब के सीएम भगवंत मान, कई सीटों में करेंगे सभा

रायपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ विधानसभा के पहले चरण की सीटों पर सभी दलों के स्टार प्रचारकों का चुनावी दौरा बढ़ गया है। आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक पंजाब के सीएम भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संदीप पाठक रविवार को छत्तीसगढ़ इस दौरान दोनों नेता 29 अक्टूबर को कोटा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के प्रत्याशी पंकज जेम्स, कवर्धा से प्रत्याशी राजा खड्गराज सिंह के समर्थन में रोड शो करेंगे।

दूसरे दिन 30 अक्टूबर की सुबह दोनों भानुप्रतापपुर और गुंडरदेही जाएंगे। यहां वो भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी और गुंडरदेही के प्रत्याशी जशवंत सिन्हा के समर्थन में प्रचार करेंगे और फिर रायपुर लौट कर शाम को रायपुर में रोड शो करेंगे।

भगवंत मान का ये रोड शो राजधानी रायपुर के पहाड़ी चौक से निकल कर खालबाड़ा चौक और कबीर चौक होते हुए कर्मा चौक रामनगर तक जाएगी। जिसमें हजारों की संख्या में आप कार्यकर्ता शामिल होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button