हमर छत्तीसगढ़

सभी राजस्व निरीक्षक मंडल में आज जनसमस्या निवारण शिविर

दुर्ग ।  राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा के निर्देशानुसार राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण के लिए प्रदेश के सभी राजस्व निरीक्षक मंडल, तहसील स्तर और जिला स्तर पर जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जाना है। निर्देशानुसार कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दुर्ग, पाटन, धमधा एवं भिलाई-3 को जिले के सभी राजस्व निरीक्षक मंडल में 3 फरवरी, शनिवार को शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने राजस्व अमला को प्रो एक्टिव होकर प्रकरण को निराकरण करने कहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार 03 फरवरी को दुर्ग अनुविभाग के अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल क्रमशः जेवरा सिरसा, नगपुरा, अण्डा, कोहका, कसारीडीह, जुनवानी, रिसाली, तितुरडीह, दुर्ग, सिकोला, उतई एवं अंजोरा(ख) में राजस्व शिविर आयोजित किये जाएंगे। पाटन अनुविभाग अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल जामगांव(एम), रानीतराई, पाटन, अमलेश्वर, सेलूद और जामगांव(आर) में राजस्व शिविर आयोजित किये जाएंगे। इसी प्रकार धमधा अनुविभाग के अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल पेण्ड्रावन, दारगांव, बोरीबुजुर्ग और धमधा में राजस्व शिविर आयोजित किये जाएंगे तथा भिलाई-3 अनुविभाग अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल चरोदा, कुम्हारी, जामुल, भिलाई-3, अहिवारा और मुरमुंदा में राजस्व शिविर आयोजित किये जाएंगे।

उक्त शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। शिविर में सभी राजस्व अधिकारी पूरे समय उपस्थित होकर लोगों की समस्या का निदान करेंगे। प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर संबंधित व्यक्ति को अवगत कराएंगे। शिविर में राजस्व मामलों से संबंधित आवेदन यथा नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, फौती, ऋण पुस्तिका, आय, जाति, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन लिये जांएगे। खातेदारों के खाते में आधार, मोबाईल नंबर, ऋण पुस्तिका आदि की ऑनलाईन प्रविष्टि खातों में की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button