मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश
बिलासपुर । जिले में 17 नवम्बर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन के लिए छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जिले में स्थित शासकीय संस्थानों व कार्यालयों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए जारी किए गए द्वितीय चरण के मतदान की तिथि शुक्रवार 17 नवंबर को संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश (CG Holiday) घोषित किया गया है। इस दौरान संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में स्थिति सभी शासकीय संस्थानों एवं कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहा है। पहले चरण के तहत 7 नवंबर को प्रदेश के बस्तर संभाग के 12 और दुर्ग संभाग की 8 समेत 20 सीटों पर मतदान हो चुका है। वहीं शेष 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होनी है। ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विकास विभाग द्वारा संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के लिए अवकाश (CG Holiday) का आदेश जारी किया है।