हमर छत्तीसगढ़

चांदामेटा क्षेत्र के पटेलपारा, मुडिय़ापारा, गदमेपारा में सड़क, बिजली, पेयजल जैसी जन-सुविधाओं का हुआ विस्तार

जगदलपुर। जिले के अति संवेदनशील इलाकों के रूप में कभी अलग पहचान रखने वाली चांदामेटा क्षेत्र के पटेलपारा, मुडिय़ापारा, गदमेपारा में सड़क, बिजली, पेयजल जैसी जन-सुविधाओं का विस्तार हुआ है। कलेक्टर श्री विजय दयाराम के.सोमवार को अंदरूनी इलाकों में हुए विकास कार्यों का जायजा लिया। ज्ञात हो कि कलेक्टर श्री विजय लगभग आठ माह पूर्व अपनी बस्तर जिले में नियुक्ति के तीसरे दिन कोलेंग, चांदामेटा क्षेत्र का भ्रमण कर ग्रामीणों से मुलाकात की थी। ग्रामीणों की मांगों के आधार पर सड़क, विद्युत, पेयजल, स्कूल और आंगनबाड़ी का स्थापना किया गया।
चांदामेटा से सड़क निर्माण कार्य को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास निगम ने पटेलपारा तक बारिश से पूर्व पूर्ण कर लिया था। पटेलपारा, मुडिय़ापारा, गदमेपारा और टोंडरापारा में विद्युत विस्तार का कार्य भी दो माह पूर्व किया गया है। इन इलाकों में इतने बरसों बाद विद्युत की रोशनी मिलने से ग्रामीण में हर्ष है। साथ ही पेयजल की व्यवस्था के तहत सोलर नल जल योजना का भी स्थापित किया गया है। कलेक्टर ने सड़क, विद्युत और नल जल व्यवस्था के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की पटेलपारा निवासी ऊरा कुंजाम ने बताया कि विद्युत लाइन विस्तार नहीं होने पर मिट्टी तेल से लालटेन या दीया जलाकर उजियारा करते थे या आग की रोशनी का ही सहारा था। अब लाइट आ गई है तो बल्ब जलाकर उजाला करते हैं। उसने अपना मोबाइल भी चार्ज करने की जानकारी दी। कलेक्टर ने ऊरा को गर्भवती पत्नी बेहतर देखभाल कर प्रसव कोलेंग अस्पताल में करवाने कहा।
पटेलपारा की श्रीमती पीसो ने बताया कि सोलर नल जल योजना से अब नाले की पानी पीने की जरूरत नहीं पड़ती। पहले नाले या झिरिया का पानी उपयोग करते थे जिससे कभी कभी तबियत भी खराब हो जाती थी। उसने भी बताया कि मेरे घर में भी विद्युत लाइन से रोशनी होती है। गांव के सरपंच श्री आयता ने बताया कि पहले सड़क नहीं होने से पटेलपारा वासियों को बहुत दिक्कत होती थी। सड़क का निर्माण से सभी नागरिकों को सहूलियत है।
कलेक्टर श्री विजय ने कहा कि विकास कार्य को गति देते हुए क्षेत्र के नागरिकों के मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था किया जा रहा है। कोलेंग में स्कूल की स्थापना कर बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है। गांव के दो युवाओं को अतिथि शिक्षक के रूप में काम लिया जा रहा है। सोमवार को आंगनबाड़ी का भी शुभारंभ किया गया। स्कूल में पढ़ रहे बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनवाया गया है इसी तर्ज पर आगामी दिनों में आंगनबाड़ी के बच्चों का भी जाति प्रमाण पत्र बनवाया जाएगा। कोलेंग के ग्रामीणों से चर्चाकर बच्चों को नियमित स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भेजने की अपील की।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कोलेंग कन्या आश्रम के लिए लगभग 100 मीटर पहुंच मार्ग मनरेगा के समन्वय से बनवाने के निर्देश दिए उन्होंने आश्रम की अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति करवाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए। कोलेंग बाजार शेड के निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। ज्ञात हो कि कलेक्टर ने अपने पहले कोलेंग क्षेत्र के दौरा में कोलेंग बाजार को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए थे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सर्वे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तोकापाल श्री सुब्रत प्रधान, दरभा जनपद सीईओ, सहायक आयुक्त श्री चंदेल, विद्युत विभाग के श्री पोयाम, पीएमजीएमवाय के श्री राहुल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button