हमर छत्तीसगढ़

कर्नल सोफिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध

रायपुर. भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के बयान देशभर में विरोध हो रहा है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज शाम 4 बजे प्रदेशभर में मंत्री शाह का पुतला दहन करने जा रही है. इसका आदेश पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जारी जिला अध्यक्षों को जारी किया है. वहीं कर्नल सोफिया के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर आक्रोशित कांग्रेस ने सिविल लाइन थाने में शिकायत भी की है.

AICC सचिव विकास उपाध्याय ने सिविल लाइन थाने में ज्ञापन सौंपा और भाजपा के मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR की मांग की. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद रहे. पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि बीजेपी मंत्री विजय शाह ने देश की बेटी, बहन कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इस मंत्री का विवादास्पद बयान पहली बार का नहीं है. ऐसे कई बयान हैं, जिससे मंत्री विजय शाह विवादों से घिरे रहे.

विकास उपाध्याय ने कहा, मंत्री विजय शाह बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन के ऊपर भी कुछ इसी तरह की टिप्पणी करके बच निकले थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी की सरकार के रवैये को दृष्टिगत रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी से कहना चाहती है कि यदि वे अपने भाजपा मंत्रीमंडल का सम्मान बरकरार रखना चाहते हैं तो तत्काल मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करें। बता दें कि कल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लीकार्जून खड़गे ने भी एक्स पर पोस्ट कर मंत्री विजय शाह के बयान का विरोध किया था और पीएम मोदी से विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की थी. खरगे ने कहा कि भाजपा की मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने हमारी वीर बेटी कर्नल सोफिया क़ुरैशी के बारे में बेहद अपमानजनक, शर्मनाक और ओछी टिप्पणी की है. पहलगाम के आतंकी देश को बांटना चाहते थे, पर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने में पूरे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान देश एकजुट था. उन्होंने कहा, BJP-RSS की मानसिकता महिला विरोधी रही है. पहले पहलगाम में शहीद नौसेना ऑफिसर की पत्नी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया, फिर विदेश सचिव विक्रम मिस्री की बेटी को तंग किया. अब भाजपा के मंत्री हमारी वीरांगना सोफिया क़ुरैशी के लिए ऐसी अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button