” नेल्सन मंडेला इंटरनेशनल पीस अवॉर्ड – 2024″ से सम्मानित हुए प्रोफेसर (डॉ.)प्यारेलाल आदिले
कोरबा – गोल्डन इरा बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के फाउंडर डॉ. मनीष शर्मा ने बधाई देते हुए कहा हे कि ‘प्रोफ़ेसर प्यारेलाल आदिले जी को उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति व्यवस्था और आपसी समन्वय कर उच्चतम मानवीय मूल्य,उपलब्धि और विकास प्राप्ति से संबंधित साहित्य रचना के लिए यह अंतराष्ट्रीय स्तर का सम्मान दिया गया है। प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले ने साहित्य के माध्यम से अंतरराष्ट्रीयता की बात कही है। उनके द्वारा कही कुछ पंक्ति उदाहरण के रूप में प्रस्तुत है-
‘सभ्यता का सार समझदारी में है।
समाज का विकास ईमानदारी में है।
देश का विकास उस देश की संविधान की पूरा-पूरा कार्यवाही में है।
और अगर दुनियां विकास चाहती है।
तो केवल साझेदारी में ही है।’
प्रोफेसर आदिले एक छोटे से गांव में जन्म लेकर आज अपनी लेखनी और शैक्षिक कार्य के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय पर शांति और समता स्थापित करने के लिए प्रयासरत हैं। आप राजनीति विज्ञान के विद्वान प्राध्यापक होने के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी हैं। वर्तमान में आप छत्तीसगढ़ राज्य में जे. बी.डी.कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कटघोरा में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। अभी तक आपको अनेकों अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर अवॉर्ड,पुरुस्कार और प्रशस्ति प्राप्त हो चुका है। आप अंतरराष्ट्रीय पर अपनी भावनाओं को साहित्यिक माध्यम से शांति और समता के लिए प्रकाशित करते हैं। आप श्रेष्ठ समाज की रचना हेतु संवाद और समन्वय को प्रमुख मानते हैं। ऐसे होनहार विद्वान प्राध्यापक की बातों को समाज में लागू करनी चाहिए। आज प्रोफेसर आदिले को सरल,सहज और प्रखर वक्ता के रूप में ख्याति मिल रही है। सही और समान शिक्षा के द्वारा समाज को उन्नत बनाने की बात को आप प्रमुखता देते हुए कार्य करते हैं। नेल्सन मंडेला अंतरराष्ट्रीय शांति पुरस्कार के लिए आपके माता- पिता,मित्रों,रिश्तेदारों,विभिन्न विभागों के प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों सहित अनेक संस्थानों के प्रमुख आपको हर्षित बधाइयां प्रेषित कर रहे हैं।