हमर छत्तीसगढ़

जश्ने ईद मिलादुन्नबी ﷺ के मुबारक मौके पर जुलूस -ए- मोहम्मदी ﷺ 16 सितंबर को


अल्हम्दुलिल्लाह अपने तयशुदा वक्त सुबह 7.30 बजे महेबुबिया चौक, बैजनाथपारा, रायपुर से निकलेगा। मस्जिद के इमाम साहेबान मुतवल्ली हज़रात मोहल्ले की कमेटियों के ज़िम्मेदारान बच्चों के वालिदैन ग़ौर फरमाएं, डीजे, आतिशबाजी, उछल कूद, डांस जैस ग़ैरशरई काम हरगिज़ हरगिज़ न करें. जुलूस अमन के साथ निकालें, नारे लगाने में भी एहतियात बरतें. नारा ए तकबीर, नारा ए रिसालत, नारा ए हैदरी, इस्लाम ज़िंदाबाद के अलावा कोई दूसरा नारा न लगाएं।
कोई हो- हुल्लड़, शोर शराबा ना करें.
टीम – शहर सीरतुन्नबी कमेटी रायपुर, छत्तीसगढ़ …

Show More

Related Articles

Back to top button