जुलूसे गौसिया 27 को
रायपुर। ग्यारहवीं शरीफ की 29वीं चांद की कोई खबर नहीं आई। इसलिए 30 वीं चांद के हिसाब से 27 अक्टूबर बरोज़ जुमा चांद की ग्यारहवीं तारीख पड़ेगी। मदरसा इस्लाहुल मुस्लेमीन व दारूल यतामा के अनुसार रूयते हेलाल कमेटी के अध्यक्ष काजी-ए-शहर हजऱत मुफ्ती मौलाना मोहम्मद अली फारुक़ी ने कहा कि जुमेरात और जुमा के बीच में पडऩे वाली ग्यारहवीं शब होगी।
इस रात खुसूसियत से सरकारे बगदाद सैय्यदना गौसे पाक रदिअल्लाहो तआला अन्हो के नाम हर घर में फातेहा दिलाई जाती है। इससे साल भर घर में बरकत रहती है। इस दिन रात भर जागकर इबादत करते और पूरा वक्त दीनी खिदमत में गुज़ारते हैं। छत्तीसगढ़ गौसुल आज़म कमेटी के अनुसार 26 अक्टूबर बरोज़ जुमेरात रात 9 बजे से तकरीरी प्रोग्राम सीरत मैदान में और 27 अक्टूबर को बाद नमाज जुमा 3 बजे जुलूसे गौसिया महबुबिया चौक बैजनाथपारा से निकाला जाएगा। 30 वीं चांद के हिसाब से छट्टी शरीफ की फातिहा 22 अक्टूबर बरोज़ इतवार को होगी।