भारत
प्रियंका तीन दिन के दौरे पर वायनाड पहुंची

नयी दिल्ली, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के तीन दिन के दौरे पर हैं, जहां वह बूथ स्तर के नेताओं से मुलाकात करेंगी।
कांग्रेस ने यहां बताया कि श्रीमती वाड्रा शनिवार को मननंतावड्डी, इडाथारा, चंद्रागढी और पल्लीकुन्नू में बूथ स्तर के नेताओं के साथ बातचीत करेंगी। इसी तरह का कार्यक्रम उनका नौ फरवरी का इरानाड तथा थिरुवमबाडी में है। वह 10 फरवरी को भी इसी तरह के कार्यक्रमों में शामिल होंगी।
कांग्रेस महासचिव आज सुबह केरल के कुन्नूर हवाई अड्डे पर पहुंची तो पत्रकारों ने उनसे दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों के बारे में सवाल किए, जिस पर उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं है कि क्या रुझान हैं। उन्होंने अब तक रुझान नहीं देखे हैं।