Ekta Kapoor की इस अपकमिंग सीरीज में लीड में नज़र आएँगी Priyanka Chaudhary
‘उड़ारियां’ में अपने खास किरदार के लिए मशहूर टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी ने एकता कपूर के साथ एक बड़ा प्रोजेक्ट साइन किया है, जिसकी शूटिंग आखिरकार शुरू हो गई है। ‘बिग बॉस 16’ में रहने के दौरान प्रियंका को बड़े स्तर पर पहचान मिली। रियलिटी शो के दौरान प्रियंका ने एकता का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसके बाद एकता कपूर ने उन्हें बड़ा ऑफर दिया। एकता ने तब शो में कहा था कि वह एक प्रतियोगी को कुछ खास ऑफर करने वाली हैं, जिसकी जानकारी बाहर जाने के बाद ही पता चलेगी। अब खुलासा हुआ है कि ये प्रियंका ही थीं।
पावरहाउस मेकर एकता कपूर ने ये खास अनाउंसमेंट ‘बिग बॉस 16’ के घर में की थी, जहां उन्होंने अपने आने वाले प्रोजेक्ट के लिए लीड एक्ट्रेस को कास्ट करने की बात कही थी. हालांकि, उन्होंने उस वक्त कास्टिंग और प्रोजेक्ट दोनों को छिपाकर रखा था। अब प्रियंका चाहर चौधरी ने एकता की वेब सीरीज के सेट से एक बिहाइंड द सीन तस्वीर शेयर की है. प्रियंका चाहर चौधरी ने सोशल मीडिया पर अपना उत्साह और आभार व्यक्त करते हुए लिखा, ‘तो चलिए इस कहानी को शुरू करते हैं, आप सभी के प्यार के साथ।
आइए शुरू करें!!!! #10 जून की रात #प्रियंकाचारचौधरी। प्रियंका ने वेब सीरीज में अपने किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी, जिससे फैंस के बीच उत्साह है और वे अधिक जानकारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एकता कपूर की वेब सीरीज ‘दस जून की रात’ धमाकेदार होने वाली है और इस शो में तुषार कपूर के साथ प्रियंका चाहर चौधरी भी खास भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।
हालांकि उनके किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है लेकिन प्रियंका के फैंस इस नई सीरीज को लेकर अभी से उत्साहित हो गए हैं. छोटे पर्दे से लेकर एकता कपूर की वेब सीरीज में मुख्य भूमिका तक का प्रियंका का सफर उनकी बढ़ती लोकप्रियता का उदाहरण है। जैसे ही प्रियंका इस नए अध्याय की शुरुआत कर रही हैं, उनके प्रशंसक उनसे एक और बेहतरीन परफॉर्मेंस की उम्मीद कर रहे हैं।