सियासी गलियारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 और 31 अक्टूबर को गुजरात में

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 और 31 अक्टूबर को दो दिन के अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी ने इससे पहले सितंबर के अंत में गुजरात का दो दिन का दौरा किया था। पीएम मोदी सोमवार, 30 तारीख को सुबह साढ़े दस बजे चिकला में अंबाजी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे।
पीएम मोदी 30 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे मेहसाणा के खेरालू में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। वे रात में गांधीनगर में राज भवन में रहेंगे।
पीएम मोदी मंगलवार, 31 अक्तूबर को सुबह आठ बजे स्टेचू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। वे सुबह सवा आठ बजे परेड ग्राउंड पर राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री मंगलवार को सुबह 10:25 बजे ई-बस और ई-साइकल को हरी झंडी दिखाएंगे। वे विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी करेंगे। वे इसी दिन सुबह 11:15 बजे आरंभ 2023 में शामिल होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button