बस्तर बंद के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर दौरे में………..
Arshad Khan
Chhattisgarh – Bastar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर है जहा मोदी करोड़ों की सौगात बस्तरवासियो को देने जा रहे है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मोदी लालबाग परेड ग्राउंड पहुंच गए हैं जहा छत्तीसगढ़ के नेता भी उनके साथ मौजूद है. शासकीय कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जगदलपुर दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी ज्यादा उत्साह नजर आ रहा है. सुबह से ही लालबाग मैदान में कार्यकर्ताओं व जनता का पहुंचना शुरू हो चुका है. सभा स्थल पर कार्यकर्ताओं का हुजूम देखने को मिल रहा है वही कार्यकर्ता मोदी के नारे लगाते नजर भी आ रहे हैं।
बस्तर बंद का दिखा असर
सर्व आदिवासी समाज ने आज एक दिवसीय बस्तर बंद का आह्नान किया है। स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में आहूत एक दिवसीय बस्तर बंद का असर देखने को मिल रहा है. बस्तर के शहरी इलाकों के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्र के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान सुबह से पूरी तरह बंद है.