हमर छत्तीसगढ़

राजधानी के इस कॉलोनी में जंगली सियार नें दी दस्तक, इलाके में मचा हड़कंप!

राजधानी रायपुर के अलग-अलग इलाकों में रहवासी आवारा कुत्तों से परेशान है उनसे मुक्ति नहीं मिल पाई दूसरी आफत आ पड़ी… जिसमे सड्डू कैपिटल सिटी फेस 1 जहां जंगली सियार के दस्तक से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है…

बताया जा रहा हफ्ते भर से जंगली सियार कॉलोनी के भीतर चक्कर लगा रहा है इस बात की भनक स्थानीय निवासियों को तब लगी जब रोजाना दो से तीन बजे कुत्तों के झुण्ड द्वारा भौंकने और घर के बाहर रखे गमले टूट फुट होने पर जब सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तब कॉलोनी वासियों ने देखा की जंगली सियार कॉलोनी के भीतर घूम रहा है इसकी भनक लगने के बाद देर शाम होते ही कैपिटल सिटी निवासियों में दहशत का माहौल है इसकी शिकायत वन विभाग को किए हैं लेकिन अब तक कोई अमला मुस्तैद होकर सियार को कैद करने रूचि नहीं दिखाया…अब कॉलोनी वासीयों में डर इस बात का है की किसी दिन अनहोनी घटना ना हो जाए..

बता दे सड्डू कैपिटल सिटी का पिछला हिस्सा खेत खलिहान है जहाँ से सियार बाउंड्री पार कर कॉलोनी में घुस रहा है!

Show More

Related Articles

Back to top button