हमर छत्तीसगढ़
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पंजीयन शिविर का किया जा रहा है आयोजन
रायपुर, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप के निर्देश पर कोण्डागांव विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर तहसील अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह शिविर 29 अगस्त 2024 को ग्राम पंचायत हसलनार तथा 31 अगस्त 2024 ग्राम पंचायत मर्दापाल में आयोजित किया गया। इसी तरह 03 सितम्बर को ग्राम पंचायत राजबेड़ा एवं 04 सितम्बर को ग्राम पंचायत मयुरडोंगर मंे शिविर का आयोजन किया जायेगा। उक्त शिविर स्थलों में पंजीयन से वंचित कृषकों का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पंजीयन कराया जायेगा, जिससे किसान लाभान्वित हो रहे हैं।