हमर छत्तीसगढ़

नए शिक्षा सत्र से नई यूनिफॉर्म लागू करने की तैयारी, छत्तीगसगढ़ सरकार का फैसला

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अब नए लुक में नजर आएंगे। राज्य सरकार ने स्कूली बच्चों की यूनिफॉर्म का रंग बदलने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री की पहल पर न सिर्फ यूनिफॉर्म का रंग बदला जाएगा, बल्कि ड्रेस की गुणवत्ता में भी सुधार किया जाएगा। नए शिक्षा सत्र से नई यूनिफॉर्म लागू करने की तैयारी चल रही है। स्कूलों के बच्चों की यूनिफॉर्म ग्रे रंग की होगी।

अभी तक छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में बच्चों की यूनिफॉर्म आसमानी रंग की शर्ट और नेवी ब्लू रंग की पैंट या स्कर्ट की होती थी। लेकिन अब इस यूनिफॉर्म का रंग बदलकर ग्रे किया जाएगा। मुख्यमंत्री की पहल पर यह फैसला लिया गया है। नई यूनिफॉर्म से न सिर्फ बच्चों को नया लुक मिलेगा, बल्कि इसकी गुणवत्ता भी पहले से बेहतर होगी।

मुख्यमंत्री की पहल से ड्रेस की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा

मुख्यमंत्री ने स्कूली बच्चों की यूनिफॉर्म की गुणवत्ता में सुधार पर विशेष ध्यान दिया है। नई यूनिफॉर्म बेहतर कपड़े से तैयार की जाएगी, ताकि बच्चों को ज्यादा सहूलियत मिल सके। इसके साथ ही यूनिफॉर्म का डिजाइन भी आधुनिक और आकर्षक बनाया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को नई पहचान देना और उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रेरित करना है।

नए शिक्षा सत्र से नई यूनिफॉर्म लागू करने की तैयारी

राज्य सरकार ने नए शिक्षा सत्र 2025-26 से नई यूनिफॉर्म लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। नया शिक्षा सत्र 16 जून से शुरू होगा और उसी दिन से बच्चों को नई यूनिफॉर्म पहनने को मिलेगी। इसके लिए सरकार ने यूनिफॉर्म तैयार करने और बांटने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी सरकारी स्कूलों में समय पर यूनिफॉर्म पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

‘ग्रे’ कलर में होगी नई यूनिफॉर्म 

नई यूनिफॉर्म का रंग ग्रे होगा। यह रंग न केवल आकर्षक है, बल्कि सफाई और धुलाई के लिहाज से भी बेहतर माना जाता है। ग्रे यूनिफॉर्म बच्चों को प्रोफेशनल लुक देगी और स्कूलों में एकरूपता बढ़ाएगी। इसके साथ ही जूते, मोजे और बेल्ट भी यूनिफॉर्म से मैच करेंगे।

अभी स्काई ब्लू शर्ट और नेवी ब्लू है यूनिफॉर्म

अभी तक छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में बच्चों की यूनिफॉर्म स्काई ब्लू शर्ट और नेवी ब्लू पैंट या स्कर्ट हुआ करती थी। यह यूनिफॉर्म कई सालों से चल रही थी। लेकिन, अब इसे ग्रे रंग की यूनिफॉर्म से बदला जाएगा। इस बदलाव का मकसद बच्चों को नया और आधुनिक लुक देना है।

Show More

Related Articles

Back to top button