महिला क्रिकेटर ने गर्लफ्रेंड को बनाया जीवनसाथी…

आईपीएल 2025 के बीच ऑस्ट्रेलिया की स्टार महिला क्रिकेटर एशले गार्डनर अचानक चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मोनिका से शादी कर ली है. दोनों की लव स्टोरी साल 2021 में शुरू हुई थी. लिहाजा इस कपल ने पिछले साल अप्रैल 2024 में सगाई की थी और अब एक निजी समारोह में शादी रचाई. इस मौके पर उनके परिवार और दोस्तों के साथ-साथ कई ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर्स भी मौजूद रहीं.
एशले गार्डनर ने सोशल मीडिया पर “Mrs & Mrs Gardner” कैप्शन के साथ शादी की तस्वीरें पोस्ट कीं. शादी में एलिसा हीली, एलिस पेरी, किम गार्थ और एलिस विलानी जैसी मशहूर खिलाड़ी शामिल रहीं. शादी की पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है.
बेथ मूनी की प्तानी में WPL 2023 और 2024 में गुजरात जायंट्स का प्रदर्शन खराब रहा था. ऐसे में साल 2025 में एशले गार्डनर को गुजरात जायंट्स टीम का कप्तान बनाया गया था. उन्होंने टीम को एलिमिनेटर तक पहुंचाया.हालांकि टीम मुंबई इंडियंस से हार गई, लेकिन गार्डनर ने एक लीडर के रूप में अपनी पहचान बनाई. उन्होंने गेंद और बल्ले से कमाल किया था.