भारत

घाटी में लगाए गए पोस्टर, आतंकियों की सूचना देने पर मिलेंगे 20 लाख

कश्‍मीर: जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की निर्मम हत्‍या करने वाले आतंकी अभी तक सुरक्षाबलों के हाथ नहीं लगे हैं। कश्‍मीर में अब इन आतंकियों के पोस्‍टर भी लगा दिए गए हैं। पुलिस ने दीवारों पर पोस्टर चिपकाए हैं। पुलिस ने दक्षिण कश्मीर में कई जगहों पर 3 वांटेड आतंकियों के पोस्टर चिपकाए हैं।

यह आतंकी पहलगाम आतंकी हमले में शामिल थे। इनके बारे में सूचना देने वालों को 20 लाख का इनाम भी घोषित किया जा चुका है। ऐसा माना जा रहा है कि हमले को अंजाम देने के बाद यह आतंकी दक्षिण कश्‍मीर के घने जंगलों में छिपे हुए हैं।

इससे पहले सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने बताया कि, ‘नौसेना सर्विलांस, डिटेक्शन में लगी हुई थी। हमने मल्टीपल सेंसर्स और इनपुट्स दिए। हमने उन खतरों को पहचाना, जिन्हें तुरंत न्यूट्रिलाइज्ड किया जाना था। ड्रोन, हाईस्पीड मिसाइल और एयरक्राफ्ट की जानकारी दी गई, ये एडवांस रडार के जरिए दी गई। हमारे पायलट रात और दिन में ऑपरेट करने के लिए तैयार थे। हमारे एयरक्राफ्ट कैरियर में मिग-29 एक्शन के लिए तैयार थे। संदिग्ध दुश्मन जहाज को कई सौ किमी. पास आने का मौका हमने पास के सालों में नहीं दिया है।

वहीं इससे एक दिन पहले पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की हर बेटी, बहन, मां के नाम है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में छुट्टियां मना रहे देशवासियों को धर्म पूछकर मारा गया, ये देश को तोड़ने की घिनौनी कोशिश थी। पहलगाम हमला बेहद पीड़ा देने वाला था। यह मेरे लिए व्यक्तिगत पीड़ा थी। कश्मीर में छुट्टियां मनाने के लिए परिवार के साथ गए परिवारों को आतंकियों ने गोलीबारी कर मौत के घाट उतार दिया। हमने उन परिवारों और उन माताओं बहनों के सिंदूर उजाड़ने वालों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों और आतंक की जड़ पर हमला किया।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ हमेशा करारा जवाब देता रहेगा। पाक के साथ अब किसी तरह की बातचीत नहीं हो सकती है। पाक से बात होगी तो सिर्फ आतंकवाद पर होगी। हमने साफ कर दिया है कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता है। पाक को आतंकी गतिविधि रोकनी होगी नहीं हमें फिर कड़े कदम उठाने होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button