बुजुर्गों और मतदाताओं के मताधिकार को सुनिश्चि करने घर-घर पहुंचा मतदान दल
कोंडागांव । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के मतदान के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए दी गई होम वोटिंग की सुविधा के तहत जिले में सोमवार को कुल 68 मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें बस्तर लोकसभा क्षेत्रांतर्गत कोंडागांव विधानसभा के 67 मतदाता और नारायपणुर (आंशिक) विधानसभा क्षेत्र के 1 मतदाता शामिल हैं। कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 24 दिव्यांग मतदाता और 43 बुजुर्ग मतदाताओं ने सोमवार को मतदान किया, वहीं नारायणपुर (आंशिक) विधानसभा क्षेत्र की एक मतदाता ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। शारीरिक रुप से अशक्त मतदाताओं के मताधिकार को सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की इस सुविधा से मतदाताओं के साथ ही उनके परिजनों में भी उत्साह देखने को मिला। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के तहत कुल 88 मतदाताओं ने इस सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन दिया था, जिनमें 68 मतदाताओं ने सोमवार को मतदान किया, वहीं शेष मतदाताओं के मतदान के लिए मतदान दल मंगलवार को मतदाताओं के घर पहुंचेगा।