हमर छत्तीसगढ़

साय सरकार के महाकुंभ दौरे पर सियासत

रायपुर. सीएम, सांसद और विधायकों के प्रयागराज महाकुंभ जाने पर सियासत जारी है. पूर्व मंत्री डहरिया ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी के कई वरिष्ठ विधायक भी महाकुंभ नहीं गए हैं. भाजपा के जो नेता नहीं गए हैं उन्हें भी सनातन विरोधी कहा जाना चाहिए. बीजेपी को छूट है, उनके नेता नहीं जाएंगे तो कोई टीका टिप्पणी नहीं कर सकते, लेकिन कांग्रेस के नेता न जाए तो टीका टिप्पणी कर सकते हैं.

डहरिया ने कहा, कांग्रेस पार्टी भी धर्म पर आस्था रखती है. भगवान राम और 26 कोटी देवी देवताओं को मानते हैं. भाजपा ने महाकुंभ जाने वाले 7 कांग्रेसी विधायकों में गुटबाजी की बात कही थी. इस मामले पर पूर्व मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने पटलवार करते हुए कहा है कि हमारे सारे विधायक कोई गुट के नहीं, कांग्रेस के हैं. पार्टी ने पहले ही कह दिया था कि जिसे कुंभ जाना हैं जा सकते हैं.

15 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव का परिणाम आएगा. इस मामले पर डहरिया ने कहा, बीजेपी में गुटबाजी बहुत थी, डैमेज कंट्रोल नहीं कर पाए, इसलिए कांग्रेस की जीत होगी. नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की स्थिति अच्छी थी, बहुत जगहों पर जीत मिलेगी. उन्होंने कहा, कांग्रेस ने अपने 5 साल में नगरीय निकाय को मजबूत करने का काम किया. राष्ट्रीय स्तर पर बड़े मापदंड स्थापित हुए, उसका लाभ कांग्रेस को मिलेगा. रायपुर में कम मतदान होने पर कहा, वार्डों का परिसीमन गलत हुआ है, इससे मतदान प्रभावित हुआ. जहां भी मतदान कम हुआ, उसका सीधा लाभ कांग्रेस को मिलेगा.

Show More

Related Articles

Back to top button