धर्मांतरण पर गरमाई सियासत: डिप्टी सीएम साव ने विपक्ष पर साधा निशाना
रायपुर. छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर फिर से सियासत गरमाने लगी है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने धर्मांतरण के खिलाफ बस्तर और सरगुजा में पदयात्रा करने की बात कही है. इसे लेकर कांग्रेस के बयान पर डिप्टी सीएम साव ने पलटवार करते हुए गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 5 साल खुलेआम धर्मांतरण कराया. कमिश्नर और एसपी ने धर्मांतरण होना स्वीकार किया. जब अपने सरकार में काम करने का समय था, तब उन्होंने क्या किया, इस पर ध्यान देना चाहिए.
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि धर्मांतरण रोकने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. कानून बनाने का काम सरकार कर रही है. 5 साल तक कांग्रेस का कार्यकाल रहा, कांग्रेस को पहले अपने कामों को बताना चाहिए.
बता दें, कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की छत्तीसगढ़ में पदयात्रा की बात पर बयान जारी करते हुए कहा था कि वे मीडिया जीवी कथा वाचक हैं. वे अपने आप को मीडिया में सुर्खियों में रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण हो रहा है, तो भाजपा के सरकार के लिए शर्म से डूबने वाली बात है. डबल इंजन की सरकार धर्मांतरण रोक नहीं पा रही है. जो सरकार धर्मांतरण के लिए बड़ी-बड़ी बातें करती थी, अब धीरेंद्र शात्री जैसे आदमी को पदयात्रा निकालनी पड़ रही है.
रिकॉर्ड तोड़ धान खरीदी पर डिप्टी सीएम साव का बयान:
छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड तोड़ धान खरीदी को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि साय सरकार किसानों के लिए समर्पित है. धान खरीदी पर कांग्रेस ने अफवाह, भ्रम फैलाने का काम किया. कांग्रेस को यह एक करारा जवाब है. किसानों की मेहनत से धान का कटोरा भर रहा है. धान खरीदी का रिकॉर्ड टूटा है. 1.45 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है.
निकाय चुनाव के लिए कभी भी जारी हो सकती है लिस्ट
प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी की लिस्ट कभी भी जारी हो सकती है. डिप्टी सीएम साय ने बताया कि मण्डल, जिला, संभाग और प्रदेश की बैठक हो चुकी है. प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण पर है. कभी भी सूची घोषित हो सकती है.
वहीं कांग्रेस की बैठक में प्रत्याशी चयन और लेटलतीफी को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी डरी हुई है, घबराई हुई है. कांग्रेस समझ रही है कि जनता उन्हें घर बैठाने तैयार बैठी है. इसलिए उनकी बैठक तक नहीं हो पा रही है.
राम वन गमन पथ की अनियमितता पर बोले डिप्टी सीएम साव:
भगवान राम अपने वनवास के दौरान छत्तीसगढ़ से होकर गुजरे थे. इसे लेकर भुपेश सरकार में जिस नक्शे के अनुरूप कार्य किया जा रहा था, उसमें अनियमितता पाई गई है. इसे लेकर जांच टीम का गठन किया गया है. डिप्टी सीएम साव ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के लिए किसी को नहीं छोड़ा. भगवान महादेव का नाम हो या प्रभु राम का. सब की जांच होगी. जो दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई होगी.