ईडी की कार्रवाई से गरमाई सियासत, 11 को कांग्रेस का प्रदर्शन और पुतला दहन

रायपुर । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की दबिश के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने 11 मार्च को पूरे राज्य में भाजपा और ईडी के खिलाफ प्रदर्शन करने और पुतला दहन करने का ऐलान किया है।
ईडी की इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर राजनीतिक प्रतिशोध लेने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि ईडी एक स्वतंत्र जांच एजेंसी है और वह अपने सोर्स के आधार पर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा, “अगर कोई दोषी है तो कानून अपना काम करेगा, और जिसने कुछ गलत नहीं किया, उसे डरने की जरूरत नहीं है।”
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा के बीच टकराव और बढ़ सकता है। 11 मार्च को कांग्रेस द्वारा किए जाने वाले प्रदर्शन से राज्य की सियासी गर्मी और बढ़ने की संभावना है। विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच इस मुद्दे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, जिससे आने वाले दिनों में राजनीतिक सरगर्मियां और तेज हो सकती हैं।