अपराधहमर छत्तीसगढ़

अवैध गतिविधियां मिली तो अब नपेंगे थानेदार

बिलासपुर । जिले के नए पुलिस कप्तान ने सभी थानेदारों को साफ चेतावनी दे दी है कि क्षेत्र में कोई भी अवैध गतिविधियां संचालित होती पाई गई तो थानेदार इसके जिम्मेदार होंगे। इसके बाद थानेदार कार्रवाई के लिए तैयार भी रहें, किसी को नहीं बख्शा जाएगा। एसपी रजनेश सिंह का कहना है कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को जिले में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद भी यदि किसी क्षेत्र में अवैध कारोबार होने की जानकारी मिली तो थानेदार पर कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञात हो कि जिले के नए पुलिस कप्तान रजनेश सिंह को कार्यभार संभाले हुए एक महीने होने को हैं, इसके साथ ही उन्होंने सभी राजपत्रित अधिकारियों और थानेदारों की बैठक लेकर साफ चेतावनी भी दे दी है कि जिले में अवैध गतिविधियां जैसे जुआ-सट्टा, शराब तस्करी, अवैध शराब बिक्री, नशे का कारोबार, चोरी अवैध कबाड़ बिल्कुल भी संचालित नहीं होने चाहिए। इसके लिए एसपी ने सभी को अपने तरीके से काम करने का समय भी दिया। एसपी की चेतावनी को अब एक महीने होने को है, इस पर एसपी ने फिर से थानेदारों को चेतावनी दी है कि अब आप सभी बहुत आराम कर लिए, अब सिर्फ अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए अथवा अवैध गतिविधियां पूरी तरह से बंद हो जानी चाहिए। इसके बाद भी किसी थानाक्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों की शिकायत अथवा जानकारी एसपी तक पहुंची, तो इस अवैध कारोबार व गतिविधियों के जिम्मेदार संबंधित थानेदार होंगे और फिर उन पर सीधे कार्रवाई की जाएगी। उन्हें थाने से हटाया भी जाएगा और विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

एसपी रजनेश सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही सभी थानेदारों की मीटिंग लेकर अवैध कारोबार पर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे और समय भी दिया था कि वे लोग अपने स्तर पर प्लानिंग करके कार्रवाईयां करते रहें और हर तरह की अवैध गतिविधियों पर नकेल कसें। थानेदारों को दिया गया समय अब खत्म होने जा रहा है, इसके बाद एसपी खुद हर क्षेत्र की मानिटरिंग करेंगे और आम जनता से फीडबैक लेंगे। उसके बाद भी अगर कहीं कोई अवैध कारोबार व गतिविधियां संचालित मिली तो थानेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पब्लिक से मिल रहा एसपी को सीधा फीडबैक

पुलिस अधीक्षक ने सभी थानेदारों को चेताया है कि नशे, अवैध कारोबार, अपराधियों, असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाईयां जारी रखें। कार्रवाई में निरंतरता बनी रहनी चाहिए, तभी अपराध पर नकेल लगाई जा सकती है। इसके अलावा एसपी को अब पब्लिक से सीधे फीडबैक भी मिल रहा है, कि थानेदार और स्टाफ अपने क्षेत्र में कितने एक्टिव हैं और कितनी कार्रवाईयां कर रहे हैं।

साफ होगी ब्रांच की टीम, हटेंगे रसूखदार

जिले में कई अवैध गतिविधियां ऐसी हैं, जिसमें ब्रांच के कुछ स्टाफ के मिलीभगत की चर्चा हमेशा से होती आई। इसे लेकर एसपी तक लगातार शिकायतें भी पहुंच रही है और कहा यह भी जा रहा कि कुछ स्टाफ ही अपराधियों व अवैध गतिविधियां संचालित करने वालों को संरक्षण दे रहे हैं। एसपी रजनेश सिंह ने इसे गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। माना जा रहा कि बरसों से ब्रांच में जमे रसूखदार पुलिसकर्मियों को वहां से हटाया जाएगा अथवा नए सिरे से बिलकुल नई टीम गठित की जाएगी।

कबाड़ियों पर कसेगा शिकंजा, चोरी रोकने कार्रवाई हुई जरुरी

जिले में दोपहिया वाहनों के अलावा केबल समेत अन्य लोहे इत्यादि के सामानों की चोरियों की घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए एसपी रजनेश सिंह ने कबाड़ियों पर कार्रवाई के निर्देश दीये हैं, ताकि इस तरह की चोरियों पर नकेल कसी जा सके। गौरतलब है कि अधिकांश चोरियों के पीछे कबाड़ियों का ही हाथ रहता है, जो चोरी के सामान खरीदकर खपा रहे हैं।

उप-निरीक्षक भी बनाए जा सकते हैं प्रभारी

एसपी रजनेश सिंह के सख्त चेतावनी के बाद भी कुछ थानेदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। सूत्रों की माने तो ये आपस में चर्चा कर रहे कि वे निरीक्षक हैं और वे ही थाना प्रभारी बनकर रहेंगे। इसे लेकर एसपी ने सभी को स्पष्ट कर दिया है कि जरुरी नहीं है कि निरीक्षक ही थाना या चौकी के प्रभारी रहें, जो लापरवाही बरतेंगे, उन्हें हटाने में जरा सी भी देरी नहीं की जाएगी। अच्छा कार्य करने वाले उप-निरीक्षको को भी थाना या चौकी का जिम्मा सौंपा जा सकता है।

वर्जन

सभी चौकी व थाना प्रभारियों को स्पष्ट आदेश दिए जा चुके हैं कि हर तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करें। गुंडे-बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई जारी रखें। सभी प्रभारियों के कामों की समीक्षा भी की जा रही है। किसी भी थाना या चौकी क्षेत्र में यदि किसी भी तरह की अवैध गतिविधियां संचालित होते मिली तो इसके जिम्मेदार प्रभारी होंगे और उन पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button