अपराधहमर छत्तीसगढ़

नाकेबंदी के दौरान पुलिस को मिली सफलता..कार में मिला लाखों कैश, करीब 8 लाख रुपए किए गए जब्त..

जांजगीर। जिले में एफएसटी द्वारा सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान चेकिंग पॉइंट्स बनारी में नगदी सात लाख 95 हजार रुपये पुलिस ने जब्त किया है। चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही राज्य में पुलिस-प्रशासन की चौकसी बढ़ गयी है। पुलिस की तरफ से कई जगहों पर बैरिकेटिंग लगाकर जांच चल रही है। इसी कड़ी में फ्लाइंग स्कावाड टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान चेकिंग पॉइंट्स बनारी में नगदी 7,95,000/₹ रुपये बरामद किये हैं। आपको बता दें कि आगामी VVIP विज़िट एवं लोक सभा चुनाव व्यवस्था को देखते हुए जांजगीर ज़िले के महत्वपूर्ण मार्गों में नाकेबंदी पॉइंट लगाये गये हैं।

इसी दौरान  FST टीम द्वारा थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम बनारी तिराहा मुख्य रोड में नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों को सघन चेकिंग किया जा रहा था। पुलिस द्वारा बरामद रकम को जप्ती कार्यवाही की गई है, जिसकी जानकारी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और GST विभाग को भेजी जा रही है, एवम नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। जिला पुलिस द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए लगातार अवैध शराब की कार्यवाही, संदिग्ध ब्यक्तियो की चेकिंग की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 18.03.2024 को थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम बनारी तिराहा चौक में नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों को सघन चेकिंग की जा रही थी।

कार वाहन क्रमांक सीजी 11 B J -4345 में सवार अमित कुमार थवाईत उम्र 37 वर्ष निवासी खोखरा थाना जांजगीर सवार थे, कार को रोकवा कर चेकिंग किया गया जिसके पास से नगदी ₹ 7,95,000/ रुपए पाया गया। जिसके संबंध में पूछताछ कर रकम रखने के संबंध में नोटिस दिया गया जो कोई वैध दस्तावेज नही होने से अपराध से संबंधित होने की मांकुल संदेह के तहत जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button