हमर छत्तीसगढ़

पुलिस को चैकिंग के दौरान कार से मिला 35 किलो चांदी के गहने

रायपुर। राजधानी के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र स्थित टोल नाका में पुलिस ने चैकिंग के दौरान 35 किलो 743 ग्राम चांदी का जेवरात जप्त किया है। जप्त गहनों की कीमत 27 लाख 52 हजार रुपए बताई जा रही है।

आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार 4 मार्च को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, थाना मंदिर हसौद एवं थाना आरंग पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत स्थित टोल नाका पास वाहनों की आकस्मिक चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान अर्टिगा वाहन को चेक करने पर बैग में चांदी के जेवरात रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा वाहन में सवार व्यक्ति से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम राजेश सोनी निवासी सदर बाजार दुर्ग का होना बताया। चांदी के जेवरातों के संबंध में पूछताछ करने एवं वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा चांदी के जेवरातों के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा राजेश सोनी के कब्जे से कुल 35 किलो 743 ग्राम चांदी के जेवरात कीमती लगभग 27 लाख 52 हजार रूपये को धारा 102 जा.फौ. के तहत थाना मंदिर हसौद में जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है l

Show More

Related Articles

Back to top button