अपराधहमर छत्तीसगढ़

अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों पर पुलिस का प्रहार

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह भापुसे के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही हैं इसी क्रम में अवैध रूप से शराब बिक्री करने की सूचना प्राप्त होने पर पुसकें मल्हार प्रभारी उप निरीक्षक भावेश शेन्डे के द्वारा कार्यवाही करने हेतु तत्काल टीम गठित किया गया पतासाजी हेतु अलग अलग स्थानों पर मुखबिर तैनात किया गया था इसी कड़ी में जरिये मुखबिर के माध्यम से सूचना मिला की ग्राम विद्याडीह में शिवराज जायसवाल नामक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही हेतु पुसकें प्रभारी उप निरीक्षक भावेश शेन्डे टीम के साथ मौके पर रवाना होकर ग्राम विद्याडीह में आरोपी के घर के पास पहुंचने पर पुलिस को देखकर कुछ व्यक्ति खेत जंगल की ओर भाग गये अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडकर पूछताछ करने पर अपना नाम  शिवराज जायसवाल पिता रामायाण जायसवाल उम्र 38 साल साकिन ग्राम विद्याडीह मल्हार थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर छ.ग.का रहने वाले बताया उसके कब्जे में रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में रखा हुआ छोटा पॉलिथिन का पाउच 54 नग हाथ भ‌ट्ठी का तैयार किया हुआ महुआ शराब जुमला कीमती 5400 रू व उसके पेंट के दाहिना जेब से नगदी बिकी रकम 300 रु मिलने पर आरोपी को शराब रखने बिक्री करने के संबंध में वैध कागजात पेश करने हेतु नोटिस तामिल किया गया जिसके जवाब में उसके द्वारा कोई वैध कागजात /लाईसेंस पेश नहीं करने पर महुवा शराब 8.964 लीटर कीमती 5400 रु व बिक्री रकम 300 रु जुमला कीमती 5700 रू को जप्त कर आरोपी शिवराज जायसवाल को विधिवत दिनांक  08.09.2024 के 12/00 गिरफतार कर गिरफतारी की सूचना परिजनो को देकर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

जब्ती

कुल 8.964 लीटर हाथ भ‌ट्ठी का तैयार किया हुआ महुआ शराब व नगदी बिकी रकम 300 रु कुल जुमला कीमती  5700 रू

नाम आरोपी 

शिवराज जायसवाल पिता रामायाण जायसवाल उम्र 38 साल साकिन ग्राम विद्याडीह मल्हार थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर छ.ग.

Show More

Related Articles

Back to top button