हमर छत्तीसगढ़

पुलिस ने 10 हजार के इनामी कमांडर सहित तीन नक्सलियों को किया गिरफ्तार

बीजापुर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के थाना मिरतुर एवं नेलसनार की अलग-अलग कार्रवाई में 10 हजार के ईनामी नक्सली जनताना सरकार सदस्य एवं सीएनएम कमांडर सहित तीन नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस के अनुसार, जिले में माओवादियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एक दिसंबर को थाना मिरतुर एवं 15/ई कंपनी छसबल चेरली की संयुक्त टीम साप्ताहिक बाजार प्रबंध पिनकोण्डा, एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी और वापस लौटते समय पाटलीगुड़ा पुलिया के पास उन्हें दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे। उन्हें पकड़ लिया गया और जांच में, उनके पास से पांच किग्रा का टिफिन बम, कार्डेक्स वायर बरामद किया गया।
पुलिस ने मौके पर ही विस्फोटक के साथ दो माओवादी जन मिलिशया सदस्य सुरेश कारम, राजेश माड़वी को गिरफ्तार किया और एक अन्य माओवादी थाना नेलसनार की टीम ने बोदली मरी नदी के किनारे से एक नक्सली जनताना सरकार सदस्य, सीएनएम कमाण्डर दशरथ हेमला फुलादी कुंजामपारा थाना मिरतुर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार नक्सली 17 अप्रैल 2019 को नगर सैनिक राजूराम गोंदे की हत्या में शामिल था। जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक बीजापुर ने 10 हजार रुपए के ईनाम घोषणा की थी। उनके खिलाफ थाना मिरतुर एवं नेलसनार में वैधानिक कार्रवाई उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर कल न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button