कलेक्टर की गाड़ी ने पिता-पुत्री को मारी ठोकर, इलाज जारी

रायपुर. छत्तीसगढ़ के सरगुजा में कलेक्टर के वाहन से स्कूटी सवार पिता-पुत्री टकरा गए। जिसमें पिता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया वहीं पुत्री के कमर पर चोट आई है। बताया जा रहा है कि हादसा उसे वक्त हुआ जब सरगुजा के कलेक्टर कुंदन कुमार अपने घर से दफ्तर की तरफ जा रहे थे। उसे वक्त स्कूटी सवार युवती तेज से दूसरी तरफ से आई हुई कलेक्टर की गाड़ी से टकरा गई। दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
यह हादसा उसे वक्त का है जब सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार अपने घर से ऑफिस के लिए निकले थे। इस दौरान प्रतापपुर नाके के पास विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी और कलेक्टर के वहां में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस स्कूटी में पिता और पुत्री घायल हो गए हैं बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ उसे वक्त गाड़ी में सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार भी मौजूद थे। उन्होंने तुरंत घायल पिता पुत्री को अपने गनमैन के साथ ई रिक्शा में बैठकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया और खुद भी पहुंचे।
कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि आज सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर मै अपने निवास से कार्यालय की तरफ जा रहा था। प्रतापपुर नाके के पास बहुत तेज स्पीड में एक युवती स्कूटी पर थी और दूसरे तरफ से मेरी गाड़ी जा रही थी। मेरे वाहन चालक और स्कूटी वाहन चालक दोनों ही एक दूसरे को नहीं देख पाए। हालाकि मैंने देख लिया था लेकिन जब तक मै ड्राइवर को बताता तब तक हादसा हो चुका था। दोनों की स्पीड कम हो गई थी इसलिए बड़ा हादसा टल गया। मै तुरंत अपने वाहन से उतरा और फौरन पास ही खड़े ई रिक्शा में अपने गनमैन के साथ दोनों को जिला अस्पताल भेजा दिया। इसके बाद मै भी तुरंत जिला अस्पताल पहुंचा।