सियासी गलियारा
गुना और मुरैना में सियासी तीर चलाएंगे पीएम मोदी, सरगुजा में राहुल दिखाएंगे दमखम
भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां चुनाव जीतने के लिए के एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. ऐसे में आए दिन स्टार प्रचारक छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के दौरा कर रहे हैं.
इसी कड़ी में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के गुना और मुरैना में सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, छत्तीसगढ़ के जशपुर में कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी आमसभा को संबोधित करेंगे. आइए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टॉप-10 इवेंट्स के बारे में जानते हैं.
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार जोरों पर है. इसी कड़ी में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुरैना और गुना जिले का दौरा करेंगे. इस दौरान वे दोपहर 1.30 बजे गुना में और शाम 4 बजे मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे.कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को सरगुजा जिले में एक बड़ी चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे. राहुल गांधी विशेष विमान से दरिमा हवाई अड्डा आएंगे. यहां से उपमुख्यमंत्री मंत्री टीएस सिंहदेव को साथ लेकर जशपुर रवाना होंगे. जशपुर से लौट कर लुंड्रा विधानसभा के ग्राम कतकालो में बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को एक बार फिर इंदौर के सांवेर विधानसभा में सभा को संबोधित करेंगी. प्रियंका गांधी वाड्रा का बुधवार को मालवांचल में तीसरा दौरा होगा. वे पहले धार जिले के मोहनखेड़ा आई थीं. इसके बाद वह रविवार को धार जिले के कुक्षी और इंदौर के पांच विधानसभाओं के लिए एक सभा को संबोधित किया था.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को पन्ना, पृथ्वीपुर, उदयपुरा और नरसिंहपुर विधानसभा के चुनाव प्रचार पर रहेंगे. इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यूपी के सीएम सुबह 11.30 बजे पन्ना के अजयगढ़, दोपहर 1.05 बजे निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में सभा करेंगे. इसके बाद दोपहर 2.40 बजे उदयपुरा के भारकच्छ कला बस स्टेंड और दोपहर 3.40 बजे नरसिंहपुर विधानसभा के करेली स्थित हरि विष्णु कामथ स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार की सुबह 9.55 बजे बड़वानी के पानसेमल में सुबह 10.55 बजे सेंधवा के चाचरिया में इसके बाद सुबह 11.50 बजे खरगोन के धूलकोट और फिर दोपहर 12.45 बजे भीकनगांव के झिरन्या में , दोपहर 1.40 बजे खंडवा के मांधाता में सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 3.20 बजे राजगढ़ के जीरापुर में, शाम 4.15 बजे चित्रकूट में, फिर शाम 5.10 बजे राजगढ़ के ब्यावरा में चुनाव प्रचार करेंगे. आखिर में शाम 6.45 बजे कुरावर में फिर शाम 7.45 बजे सीहोर के श्यामपुर में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे.छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को रायगढ़, जांजगीर-चांपा और दुर्ग जिले के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे इन स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे.असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा बुधवार को दोपहर 12 बजे खंडवा के ओंकारेश्वर के मांधाता में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 3 बजे पंधाना में रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 6 बजे खंडवा में आमसभा को संबोधित करेंगे.