सियासी गलियाराहमर छत्तीसगढ़
पीएम मोदी रायगढ़ जिंदल एयरपोर्ट पहुंचे,रायगढ़ और सूरजपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित
रायपुर/रायगढ़/सूरजपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर एक बार छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। सुबह 10.30 बजे वे रायगढ़ पहुंचेंगे। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से सूरजपुर के लिए रवाना होंगे। सूरजपुर के दतिमा जम्बूरी मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे।
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सूरजपुर आएंगे। वहां पर वे आमसभा को संबोधित करेंगे और बीजेपी के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। इस दौरान 14 विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशी, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन पीएम मोदी को सुनने के लिए आमसभा में शामिल होंगे।