पीएम मोदी ने शहबाज शरीफ को दी बधाई, पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुनते ही…
नई दिल्ली/इस्लामाबाद। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार के एक्स हेंडल पर पोस्ट कर पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने पर शहबाज शरीफ को बधाई दी। पीएम मोदी ने लिखा- पाकिस्तान का पीएम चुने जाने पर शहबाज शरीफ को बधाई।
यह बात और है कि शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री बनते ही कश्मीर राग अलापा था। रविवार को उन्होंने अपने पहले संबोधन में फिलिस्तीन के साथ ही कश्मीर का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने गाजा पट्टी मामले में विश्व बिरादरी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए नेशनल असेंबली में कहा कि कश्मीरियों की आजादी की वकालत करते समय हम सभी को एक होना चाहिए।
बता दें, इससे पहले सोमवार को पीएमएल-एन नेता शहबाज शरीफ ने लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। आम चुनाव कराने के लिए पाकिस्तान नेशनल असेंबली भंग होने से पहले शहबाज शरीफ अप्रैल, 2022 से अगस्त, 2023 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे। इसके बाद संविधान के तहत चुनाव कराने के लिए अनवारुल हक को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गया था। आठ फरवरी को देश में मतदान हुआ था।