हमर छत्तीसगढ़
पीएम ने नागरिकों से रुचिकर लगने वाले प्राप्त स्मृति चिन्हों के लिए बोली लगाने के लिए कहा
दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान प्राप्त स्मृति चिन्हों की नीलामी शुरू होने की घोषणा करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है। नीलामी से प्राप्त होने वाली आय नमामि गंगे पहल को दी जाती है। श्री मोदी ने नागरिकों से pmmementos.gov.in पर स्मृति चिन्हों के लिए बोली लगाकर नीलामी में भाग लेने का आग्रह किया।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा;
“हर वर्ष, मैं सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान प्राप्त विभिन्न स्मृति चिन्हों की नीलामी करता हूं। नीलामी से प्राप्त होने वाली आय नमामि गंगे पहल को दी जाती है। मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि इस वर्ष की नीलामी शुरू हो गई है। जो स्मृति चिन्ह आपको रुचिकर लगें, उनके लिए बोली अवश्य लगाएं!