कल्कि 2898 एडी देखने का कर रहे प्लान? जरूर पढ़ें अमिताभ-प्रभास की फिल्म के ट्विटर रिव्यू
अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2898 एडी आज यानी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर रिएक्शन भी आने लगे हैं। लोगों को ये फिल्म बेहद पसंद आ रही है। हर कोई इस फिल्म की तारीफ करता नजर आ रहा है। कल्कि एक साइंस फिक्शन फिल्म है।ट्विटर पर लोगों की मानें तो यह फिल्म इतनी शानदार है कि इस एक बार तो देखना बनता है।
प्रभास के फैंस का दिखा क्रेज
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सिनेमाघर के बाहर प्रभास का बड़ा सा कटआउट लगा है। उसे फूल मालाओं से सजाया गया है। यह वीडियो हैदराबाद के एक सिनेमाघर का है। यहां लोग सिनेमाघर के बाहर बैंड बजाते नजर आए।
कमजोर है फिल्म का स्क्रीनप्ले
वेंकी रिव्यू नाम के पेज पर फिल्म के बारे में कहा गया कि यह फिल्म लार्जर दैन लाइफ साइंस फिक्शन एक्सपीरियंस है। हालांकि, डायरेक्टर फिल्म में ड्रामा और इमोशनल कनेक्ट दिखाने में अनुभवहीन लगे। वहीं, फिल्म का स्क्रीनप्ले भी सपाट है। उसमें लिखा गया है कि फिल्म में कुछ कमियां होने के बावजूद इसे बड़े पर्दे पर एक्सपीरियंस करना चाहिए।
प्रभास की पावरहाउस परफॉर्मेंस
वहीं, रिया चौधरी नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि यह फिल्म इंडियन सिनेमा में नया बेंचमार्क सेट करती है। इस ट्वीट में प्रभास की एक्टिंग को लेकर कहा गया है कि प्रभास ने पावरहाउस परफॉर्मेंस दी है।
रामा स्क्रीन नाम के ट्विटर यूजर ने कहा कि इस फिल्म में ‘ब्लेड रनर’ और ‘मैड मैक्स’ का भी थोड़ा टच नजर आया है। यूजर ने बताया कि फिल्म में प्रभास और अमिताभ बच्चन का फाइट सीन एपिक है। दीपिका और दिशा की भी तारीफ की गई है।
एक बार देखनी बनती है फिल्म
सिनिमेनिया इंडिया ने फिल्म के विजुअल्स की तारीफ की है। कुरुक्षेत्र के दिखाए गए सीन्स बहुत बढ़िया हैं। वहीं, प्रभास की एंट्री की भी तारीफ की गई है। कमल हसन के मेकओवर की भी जमकर तारीफ हो रही है। वहीं, इस प्रोफाइल पर भी फिल्म के स्क्रीनप्ले की तारीफ नहीं की है। इस प्रोफाइल की भी मानें तो एक बार फिल्म को देखना बनता है।
जापान से आ रहे प्रभास के फैंस
वहीं, प्रभास ट्रेंड्स नाम की प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर करते हुए ये लिखा गया है कि प्रभास के फैन जापान से इंडिया केवल उनकी फिल्म कल्कि 2898 एडी देखने की लिए आ रहे हैं।
इस फिल्म को 600 करोड़ के बजट में बनाया गया है। फिल्म में कमल हसन निगेटिव रोल में नजर आए हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर और राइटर नाग अश्विन हैं। यह फिल्म 3100 बीसी से 2898 एडी के बीच पैन करती नजर आएगी। ट्विटर यूजर्स की मानें तो यह फिल्म बेहतरीन है। इसमें कुछ कमियां जरूर हैं, लेकिन फिर भी यह देखनी बनती है।