हमर छत्तीसगढ़

हज्जे बैतुल्लाह जाने वाले जायरीनों का हुआ टीकाकरण*हज ट्रेनिंग

    छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के तत्वाधान मे आज हॉटेल बेबीलोन इन रायपुर में हज 2024 में राज्य से द्वितीय चरण में मुंबई, नागपुर एवं चेन्नई एम्बार्केशन पॉइंट से जाने वाले आज़मीने हज का टीकाकरण हज ट्रेनिंग कराया गया। जिसमे हज यात्रियों को स्वास्थय सम्बंधित सावधानियों से भी अवगत कराया गया। शिविर में रायपुर एवं बिलासपुर  संभाग से जाने वाले 306 हज यात्रियों का  हज ट्रेनिंग टीकाकरण हज संपन्न हुआ। शिविर में हज्जे बैतुल्लाह जाने वाले जायरीनों को हज यात्रा का प्रशिक्षण भी दिया गया।

 हज्जे बैतुल्लाह जाने वाले जायरीनों को संबोधित करते हुए राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद असलम खान, ने सभी हज यात्रियों को हज यात्रा की मुबारकबाद दी। हज यात्रियों को संबोधित करते हुए राज्य हज कमेटी के कार्यपालन अधिकारी सचिव डॉक्टर साजिद अहमद फारूकी द्वारा हज यात्रा के इंतजामात का विस्तृत विवरण देते हुए सभी हज यात्रियों को मुबारकबाद दी ।

   शिविर में मास्टर ट्रेनर्स एवं सदस्य हज कमेटी कारी अशफ़ाक़ अहमद अंजुम, हाजी अब्दुल रज्जाक, मास्टर ट्रेनर्स कारी मौलाना मोहम्मद सुल्तान अहमद .हाजी तौसीफ, हाजी सलीम,ने हज यात्रियों को अरकाने हज के संबंध में प्रशिक्षण दिया। हज यात्रियों के टीकाकरण का कार्य डॉ. एन. आर. बेक, उप संचालक हज यात्रा, डॉ. व्ही. आर. भगत, राज्य टीकाकरण अधिकारी, डॉ. एस. के. भंडारी, सिविल सर्जन,  डॉ. संजीव कुमार मेश्राम, जिला टीकाकरण अधिकारी के  मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा दलों द्वारा किया गया।

 शिविर में  शिव सिंह ठाकुर.शमीम अख्तर,सदस्य हज कमेटी.मोहम्मद इमरान खान, सदस्य हज कमेटी, मोहम्मद हुसैन मालकनी. मोहम्मद रज़िक.अब्दुल इमरान (जावेद नाना), हाजी सादिक अली, अब्दुल कय्यूम (असलम), मोहम्मद युसूफ, मोहम्मद अनवर, मोहम्मद जमील, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद जीशान,अब्दुल रहीम,कुद्दुसभाई,अरशद खान,हाजी शोबि,समीउल्ला,अरशद,मोहम्मद वकार, उपस्थित रहे।
Show More

Related Articles

Back to top button