भारत

दिल्ली विधानसभा मतगणना के रूझानों से आप कार्यालय के बाहर उत्साह फीका, भाजपा कार्यालय में खुशी की लहर

नयी दिल्ली, . दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतगणना के शुरूआती रूझान के बाद जहां भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में उत्साह का माहौल हैं वहीं आम आदमी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं का उत्साह धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है और नेता नदारद दिख रहे हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जैसे शुरू हुई आप के कार्यकर्ता झंडों और बैनरों के साथ कार्यालय में पहुंच चुके थे लेकिन जैसे ही रूझान आने शुरू हुए तो उनका उत्साह कमजोर होने लगा और धीरे-धीरे नेता कार्यालय से जाने लगे।

दूसरी तरफ भाजपा के दिल्ली प्रदेश कार्यालय में उत्साह का माहौल बढ़ रहा है और वहां कार्यकर्ताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। भाजपा कार्यकर्ता हाथों में झंडे-बैनर लेकर भाजपा और मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। ढ़ोल-नगाड़े पहुंचना शुरू हो गए हैं। मीडिया का सुबह से ही जमावड़ा है और मंच बनाया गया है। कार्यालय के बाहर बड़ी-बड़ी स्क्रीनें लगी है जिसमें मतगणना रूझान भाजपा के तरफ आते ही कार्यकर्ता मोदी-मोदी के नारा लगा रहे हैं। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, राष्ट्रीय प्रवक्ताओं का पहुंचने का सिलसिला जारी है।

गौरतलब है कि आज दिल्ली विधानसभा के 70 सीटों की मतगणना चल रही है जिसके परिणाम आज आने हैं और शुरूआती रूझानों में भाजपा आगे नजर आ रही है। कांग्रेस अबतक कहीं बढ़त में नजर नहीं आ रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button