लोगों को जेब करनी होगी ढीली, पराग दूध की बढ़ी कीमत, जानिए

लखनऊ. दिन ब दिन महंगाई बढ़ती ही जा रही है, लेकिन लोगों की आय उस हिसाब से नहीं बढ़ रही है, जिससे लोगों की जेब में असर पड़ रहा है. एक बार फिर महंगाई ने लोगों को तगड़ा झटका दिया है. पराग ने दूध की कीमत बढ़ा दी है. 68 रुपए में मिलने वाले 1 लीटर दूध के लिए अब अधिक पैसे देने होंगे. इससे पहले अमूल और मदर डेयरी ने दूध का रेट बढ़ाया था.
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत संचालित दुग्ध संघ पराग ने दूध का दाम बढ़ा दिया है. 68 रुपये प्रति लीटर में मिलने वाला फुल क्रीम मिल्क अब 69 रुपए में मिलेगा. आधा लीटर दूध के लिए 34 की जगह 35 रुपए चुकाने होंगे. 56 रुपए में मिलने वाले टोंड मिल्क के लिए 57 रुपए देने होंगे. वहीं आधा लीटर टोंड मिल्क 28 रुपए में मिलेगा. दाम बढ़ने दूध से बनने वाली चीजों के दाम भी बढ़ेंगे. जो लोगों को प्रभावित करने वाली है.
दूध का दाम बढ़ाने को लेकर पराग दुग्ध संघ के महाप्रबंधक विकास बालियान का बयान सामने आया है. बढ़े हुए दाम को लेकर विकास बालियान ने कहा, लागत में बढ़ोतरी और डेयरी किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए दाम बढ़ाए गए हैं.