सड़क बनवाने कलेक्टोरेट पहुंचे रामाडबरी गॉव के लोग

आजादी से बाद से अब तक नहीं बन पाई पक्की सड़क, अब जाएंगे मुख्यमंत्री साय के पास
आजादी के बाद से निरंतर प्रयास के बाद भी आजतक नहीं बन पाई सड़क सिर्फ अस्वासन मिल रहा
आजादी के 75 साल बाद भी ग्राम पंचायत बमूरडीह के आश्रित ग्राम रामाडबरी के ग्रामीण पक्की सड़क के लिए तरस रहे हैं। पक्की सड़क की मांग को लेकर करीब 70 ग्रामीण मंगलवार को कलेक्टोरेट पहुंचे। ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्या बताई।

सरपंच शत्रुघ्न चेलक,पूर्व सरपंच संजय भारती,नोहरदास बंजारे, पुनीतराम, अश्वनी, बसंत कुमार,लोदो, पूसऊ, चंदू, कृष्णा जुगुनू आदि ने बताया कि गांव की जनसंख्या करीब 700 है। ग्राम बावनकेरा से रामाडबरी तक दो किलोमीटर पक्की सड़क के लिए 2 करोड़ 53 लाख 71 हजार रुपए वर्ष 2023-24 के बजट में स्वीकृत किए हैं, जिसमें लोक निर्माण अधिकारी के माध्यम से पता चला है कि सरकार बदलने के बाद सड़क की टेंडर प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है।

ग्रामीणों ने बैठक कर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात करने मुख्यमंत्री आवास जाने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि पक्की सड़क न होने से एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाती। छात्रों को 10वीं-12वीं की पढ़ाई के लिए बावनकेरा जाना पड़ता है, लेकिन पक्की सड़क न होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है। बरसात के समय तो स्थिति बद से बदतर हो जाती है।