जनता ने मन बनाया, प्रदेश मे चल रही भाजपा की लहर : अमर
बिलासपुर । भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने मंगलवार को शनीचरी बाजार, भक्त कंवरराम कपड़ा बाजार, तिफरा फल सब्जी मंडी, लोधीपारा, नूतन चौक में मतदाताओं से जनसम्पर्क कर भाजपा को, आशीर्वाद देने आग्रह किया। बिलासपुर के लाडले सपूत अमर अग्रवाल को विभिन्न क्षेत्रों में भारी जन समर्थन मिल रहा है। तोरवा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए अमर अग्रवाल ने कहा, महतारी वंदन योजना में विवाहित महिलाओं को ₹12000 वार्षिक राशि प्रदान करने की घोषणा मात्र से सरकार कि नींद उड़ गयी है।
विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना से 18 पारंपरिक व्यवसायों के पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को आर्थिक सहायता भारत सरकार द्वारा आरंभ की गई है। काँग्रेस की घोषणाएँ घोटालों की बारात है। कांग्रेस ने 2018 के घोषणा पत्र में महिलाओं को 500 रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया था उसे पूरा नहीं किया, महिलाओं के लिए विधवा पेंशन के हजार रुपए, बुजुर्ग पेंशन के डेढ़ हजार रुपए नहीं दिए, शराबबंदी की घोषणा पूरी नहीं की। महिला स्व सहायता समूह के कर्ज माफी का वादा पूरा करना तो दूर उनके काम को छीन कर उन्हें बर्बाद कर दिया। ग्रामीण महिलाओं को हर वर्ष चार सिलेंडर देने का वादा अधूरा है, सहायक शिक्षकों की वेतन की विसंगति का मामला कमेटियों में घूमता रहा। लाखों सरकारी कर्मचारियों को केंद्र के भांति मंहगाई भत्ता नहीं मिला, एरियर्स की राशि गोबर घोटाले में खर्च कर दी गई, बेरोजगारी भत्ता देने का वादा अधूरा रहा, शिक्षकों की विधवाओं को अनुकंपा नियुक्ति देने का वादा पूरा नहीं कर सके, विभागों में पदोन्नति के मामले लटके रहे, किसान खाद-बीज-उर्वरक को तरसते रहे।
अमर अग्रवाल ने कहा चुनाव के समय झूठी घोषणाओं झड़ी लगाकर भूपेश सरकार जनता को झांसा देने का काम कर रही है। अमर ने कहा महामारी की आड़ में शराब पर सेस लगाकर वसूली अभियान कोचिया गिरी मे लगी थी, कार्मिकों का वार्षिक वेतन वृद्धि को दो साल तक रोक कर रखा था, नए भर्ती युवाओं की परिवीक्षा अवधि को इन्होंने जबरिया एक साल बढ़ा दिया है। फर्जी प्रमाण पत्र पर काम कर रहे लोगों के विरुद्ध हुआ, प्रभावित लोगो का नग्न प्रदर्शन इस सरकार की कार्यशैली का आईना है, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश सरकार की सच्चाई जान चुकी है। जनता को मुख्यमंत्री की घोषणा में भरोसा नहीं है। हजारों करोड़ों की रबड़ी कहॉं-कहॉं बंटी, आज प्रदेश की जनता पूछ रही है, जबकि मुख्यमंत्री चुनावी घोषणाओं में व्यस्त है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से दिल्ली तक भ्रष्टाचार की तूफान एक्सप्रेस चला दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास और सुरक्षा की गारंटी ली है छत्तीसगढ़ में भाजपा की लहर चल रही है, पूर्ण बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बनने जा रही है।
विगत पॉंच वर्षों से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रही, शहर का विधायक भी उसी पार्टी का है, इसके बावजूद जनता की मूलभूत समस्याओं का समाधान न ढूंढकर कांग्रेस ने गुण्डे, बदमाशों और माफियाओं को राजनैतिक संरक्षण दिया और उनके विकास के लिए काम किया है, कांग्रेस की केवल इतनी ही उपलब्धि है।जनता को शहर की जनता को मूलभूत सुविधाएं भी प्राप्त नहीं हुई, उल्टे बिलासपुर में माफियाराज, लालफीता शाही तानाशाही का बोलबाला हो गया है। कांग्रेस के कार्यकाल का सच यह है कि भाजपा की सरकार रहते हुए हमने जितने भी विकास कार्यों की नीव रखी कांग्रेस ने उन्ही कार्यों का लोकार्पण किया।
अग्रवाल ने कहा, विगत पंद्रह दिनों से मै शहर के 39 वार्डों में जनसम्पर्क कर रहा हूँ, इस बीच लोगों की समस्या सुनकर मुझे बहुत दुख होता है। शहर के वार्डों में पेयजल की आपूर्ति, नियमित सफाई, बिजली, निगम से जुड़े कार्यों के ना होने से शहरवासी खुद को ठगे हुए महसूस कर रहे हैं। कांग्रेस ने जितने भी वादे किये उन सभी से पल्ला झाड़ लिया। शहर के विकास की स्थिति बदहाली तक पहुंच चुकी है, अकर्मण्य विधायक, टालमटोल, बहानेबाजी मे ही लगे रहते हैं। तीन दिसम्बर को लोकतंत्र के महापर्व का छत्तीसगढ़ में राम राज्य की संकल्पना साकार होगी, भेदभाव रहित विकास और सामाजिक समरसता की पहचान बनेगा।